न्यूज सौजन्य- राजेश जैन दद्दू
छ्त्तीसगढ़। आचार्य गुरुवर श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल चातुर्मास छत्तीसगढ़ की रायपुर राजधानी स्थित सन्मति नगर में संपन्न किया गया। 12 जुलाई मंगलवार यानी आज चातुर्मास मंगल कलश स्थापना सानंद संपन्न की गई। दोपहर 2 बजे से चातुर्मास का कार्यक्रम शुरू किया गया जो 5 तक चलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम नागरिक राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके गुरुवर से आशीर्वाद लेने के लिए दोपहर 3 बजे आएंगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी गुरुवर का मंगल आशीर्वाद लेने हेतु आने की संभावना है।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस दौरान प्रदीप पाटनी अध्यक्ष विशुद्ध चातुर्मास 2022, प्रकाश मोदी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज ने सभी से सपरिवार आने का आग्रह किया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1