समाचार

ऋषभांचल स्थापना दिवस एवं पुरस्कार समर्पण समारोह सम्पन्न

ऋषभदेव पुरस्कार से प्रो. श्रीयांश सिंघई जयपुर 

ऋषभांचल पुरस्कार से डॉ.सुनील संचय ललितपुर हुए अलंकृत

गाजियाबाद। श्रमण संस्कृति की सशक्त उद्घोषिका , अध्यात्मयोगिनी , अनेक ग्रन्थों की सिद्धहस्त लेखिका, बालब्रह्मचारिणी माँ श्री कौशल जी की पावन प्रेरणा से सन् 1988 में स्थापित ‘ दिगम्बर जैन तीर्थ श्री ऋषभांचल का स्थापना दिवस एवं 24 वां पुरुस्कार समर्पण समारोह ‘ के रूप में 26 मई , 2022 को आध्यात्मिक ध्यान योग केन्द्र तीर्थ श्री ऋषभांचल, गाजियाबाद के स्थापना दिवस एवं 24 वां पुरस्कार समर्पण समारोह परम श्रद्धेया, अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी माँ श्री कौशल जी के सान्निध्य में उत्साह पूर्वक मनाया गया।
समारोह में सर्वप्रथम ऋषभांचल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भव्य नृत्य के साथ स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस मौके पर ऋषभदेव पुरस्कार से प्रो. श्रीयांश सिंघई जयपुर , ऋषभांचल पुरस्कार से डॉ.सुनील जैन संचय ललितपुर को समारोह पूर्वक अलंकृत किया गया। साथ ही धर्म संवर्धन सम्मान कुलदीप जैन पानीपत,मनोज जैन पानीपत , अविरल जैन कैलाश नगर , दिल्ली, मातृछाया सम्मान सोहम जैन सुपुत्र श्री विपिन जैन राजनगर , गाजियाबाद को समारोह पूर्वक समर्पित किया गया।
प्रो. श्रीयांश सिंघई जयपुर एवं डॉ. सुनील जैन संचय का परिचय एवं प्रशस्ति पत्र का वाचन डॉ. नरेन्द्र जैन गाजियाबाद ने प्रस्तुत किया। इसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों, मंचासीन राजनेतागणों, समाज श्रेष्ठिजनों , विद्वानों ने शाल, श्रीफल , प्रशस्ति पत्र, सम्मान राशि, तिलक, स्मृति चिन्ह, साहित्य, अंगवस्त्र आदि प्रदान कर पुरस्कार से अलंकृत किया। कमेटी के कार्याध्यक्ष जीवेंद्र जैन ने समारोह का संचालन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ . हर्ष वर्धन सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार रहे ,आयोजन के संरक्षक माननीय मुरली मनोहर जोशी पूर्वकेंद्रीय मंत्री भारत सरकार रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा मेयर गाजियाबाद, के. के. शर्मा पूर्व विधायक, सिरोही जी पूर्व विधायक गढ़गंगा, आर सी जैन महामंत्री, विवेक जैन गाजियाबाद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
साधर्मी वात्सल्य भोज सुधीर कुमार जैन पुत्र स्व . श्री जगदीश प्रसाद जैन ( कानूनगो ) परिवार , KI – 156 , कविनगर , गाजियाबाद , ध्वजारोहण राकेश जैन ( टूडे टी ) , सूरजमल विहार, ज्ञान दीप प्रज्ज्वलन श्री नेमचंद राकेश कुमार जैन स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल , गाजियाबाद ,मंगल कलश विभोर जैन जैन नगर , गाजियाबाद, जिनवाणी स्थापना विवेक जैन नेहरु नगर व सांस्कृतिक कार्यक्रम ऋषभांचल पब्लिक स्कूल स्प्रिंग डेल स्कूल गाजियाबाद द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष हेमचन्द जैन अविरल जैन ऋषभ विहार ने सभी का स्वागत किया।
इस मौके पर मां श्री कौशल ने कहा कि पुरस्कार से सम्मानित होने पर कर रहे कार्यों के लिए नई ऊर्जा मिलती है। तीर्थंकर ऋषभदेव पर पुरस्कार के नाम रखने का उद्देश्य था कि ऋषभदेव का नाम जन-जन तक पहुँचे। जैनधर्म के प्रवर्तक तीर्थंकर ऋषभदेव के योगदान से ऋषभांचल के माध्यम से सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
वक्ताओं ने मां श्री कौशल जी ये योगदान को रेखांकित किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

तुष्टी जैन, उपसंपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें