समाचार

रोहिणी जैन घुवारा को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया

टीकमगढ़ । महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर उपाधि में प्रथम श्रेणी मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के उपलक्ष में श्रीमती रोहिणी अभिप्रिंस जैन घुवारा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।
डॉ सुनील संचय ने बताया कि 16 मार्च 22को विश्वविद्यालय में हुए प्रथम दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगू भाई छगनभाई पटेल एवं मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ कैलाश सत्यार्थी ने उन्हें सम्मानित किया ।उल्लेखनीय है कि श्रीमती रोहिणी जैन मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कपूरचंद जी घुवारा के पुत्र पवन प्रियंका घुवारा भूमि पुत्र की पुत्रवधू हैं।बांसा जिला दमोह निवासी श्री राकेश विमलेश जैन की पुत्री रोहिणी ने शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव महाविद्यालय दमोह से अध्ययन किया है व सर्वोच्च अंक प्राप्त किए ।श्रीमती रोहिणी की विशेष उपलब्धि पर अनेक स्नेही जनों ने घुवारा परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

समाचार सौजन्य- अनुपमा राजेन्द्र जैन महावीर सनावद 

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

तुष्टी जैन, उपसंपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें