समाचार

धूमधाम के साथ पंचकल्याणक महोत्सव का हुआ समापन, निकली विशाल शोभायात्रा

दमोह। दमोह के कुंडलपुर में चलने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। लोगों की भारी भीड़ के साथ इस महोत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कई गणमान्य लोगों की मौजूद रहे। इस समारोह में मौजूद रहे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इस आयोजन से दामोह की धरती धन्य हो गई है।

मंत्री पटेल ने बड़े बाबा और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रति अपना आभारत जताया। उन्होंने कहा कि क्योंकि इतना बड़ा आयोजन और इतने कम समय में उनकी कृपा के बगैर होना संभव नहीं था। पटेल ने कहा कि सांसद होने के नाते बड़े बाबा, मुनि संघ और पूरे जिले के देवी-देवताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। जितने श्रद्धालु यहां आए उन्होंने भी पूरे अनुशासन का पालन किया, इसलिए उनका भी आभार।

पटेल बोले- इन पुण्य क्षणों वे केवल यही कहना चाहते हैं कि ऐसे आयोजन शताब्दियों में होते हैं। दमोह को यह सौभाग्य मिला, जिससे पूरा दमोह और हम सभी खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। उन्हें यहां शामिल होने का सौभाग्य मिला और आचार्य श्री के चरणो में नमन करने का अवसर मिला, जिससे वह अभिभूत हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें