समाचार

कुण्डलपुर महामहोत्सव में बरसा सोना

VIDHYA SAGAR JI

कुण्डलपुर कुण्डलपुर पंचकल्याणक के दौरान रविवार को तप कल्याणक के अवसर पर दिल्ली से आए दो व्यापारियों ने दो किलो सोना भेंट कर आचार्यश्री विद्यासागरजी के पाद प्रच्छालन किए। इन दोनों व्यापारियों ने आचार्यश्री आहार कराने की खुशी में सवा नौ, सवा नौ किलो सोना कुंडलपुर के बड़े बाबा के मंदिर के शिखर के लिए भेंट किया। मंच संचालक अमित पडरिया ने शिखर पर 101 किलो चढ़ाने की बात कही तो पूरे पांडाल में चारों ओर से सोने की वर्षा होने लगी। सैकड़ों महिलाओं ने अपने गहने उतारकर बड़े बाबा के शिखर के लिए समर्पित कर दिये। बताया जाता है कि लगभग 35 किलो एकत्रित हो चुका है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

मनीष गोधा

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें