महावीर इन्टरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा लिचाना परिवार के सौजन्य से निःशुल्क परामर्श शिविर बुधवार को अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल के पास विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ संपन्न हुआ। पढ़िए कुचामन सिटी से वीर सुभाष पहाडिया की यह खबर…
कुचामन सिटी। महावीर इन्टरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा विमला देवी झांझरी जैन, लिचाना परिवार के सौजन्य से निःशुल्क परामर्श शिविर बुधवार को अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल के पास में डॉक्टर विधि चर्म, एलर्जी सौन्दर्य एवं यौन रोग विशेषज्ञ 34 मरीजों ने, डॉक्टर जितेन्द्र पुरोहित ओरल एण्ड मैक्जिलो फेशियल सर्जन, 18 मरीजों ने डॉक्टर ऋचा पारीक डायटीशियन आहार विशेषज्ञ से 31 मरीजों ने डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श लिया। साथ ही सभी की जरूरतमंद जांचें निःशुल्क की गई।
स्वागत सम्मान हुआ
संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल सचिव वीर अजित पहाडिया कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन ने डॉक्टर्स एवं शिविर के पुण्यार्जक नरेश जैन का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
गणमान्यजनों का योगदान सराहनीय
शिविर सयोजक वीर तेजकुमार बडजात्या, रमेश पहाडिया ने बताया कि शिविर का 83 मरीजों ने लाभ लिया। वीर सुभाष गंगवाल, वीर प्रदीप काला, वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा मंजू बडजात्या, महेश लढा, बोदु कुमावत, नितेश चौधरी, सुरजीत वैष्णव का सराहनीय सहयोग रहा। संस्था के गवर्निंग काउंसिलिंग मेम्बर वीर सुभाष पहाडिया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
Add Comment