पारसोला में चल रहे बाल एवं श्रावक संस्कार शिविर में बच्चों को पूजन, संस्कार और स्वाध्याय के बारे में जानकारी दी जा रही है। यहां पर सात दिनों के शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक और श्राविकाएं भाग ले रही हैं। पढ़िए पारसोला से राजेश पंचोलिया की यह खबर…
पारसोला। प्रथमाचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी पद प्रतिष्ठापना कार्यक्रम में नगर के बच्चों युवा-युवतियों को जैनत्व के धार्मिक संस्कार देने के लिए 20वीं सदी की अक्षुण्ण आचार्य परम्परा के पंचम पट्टाचार्य 108 श्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ सान्निध्य में 7 दिवसीय बाल एवं श्रावक संस्कार शिविर का धर्मनगरी में 28 दिसंबर से जारी है। इसका समापन 3 जनवरी को होगा। शिविर में प्रौढ़, युवक- युवती, बालक एवं बालिकाएं सभी भाग ले रहे हैं |
श्रीजी का अभिषेक डॉ. सुधीर शास्त्री ने कराया
दशा हूमड समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल कोठारी एवं ऋषभ पचोरी अध्यक्ष वर्षायोग समिति अध्यक्ष ऋषभ जैन ने बताया कि शिविर में भाग लेने से ज्ञान में अभिवृद्धि एवं पुण्य का संचय करने का अनुपम अवसर मिल रहा है। वीरेंद्र सेठ पारसोला ने बताया कि पारसोला में विराजमान वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री संघ सानिध्य में शिविर में प्रातः श्रीजी का अभिषेक पूजन डॉ.सुधीर शास्त्री बारामती और सुनील जैन जयपुर द्वारा करवाया जा रहा है।
पूजा विधि और स्वाध्याय के बारे में बताया
दोपहर में मुनिश्री हितेंद्र सागर, मुनिश्री प्रभव सागर, मुनिश्री मुमुक्ष सागर और आर्यिका महायशमति के द्वारा प्रथम भाग, द्वितीय भाग, छह ढाला, रत्नकांड-श्रावकाचार और तत्वार्थ सूत्र की कक्षाएं ली गईं। वीरेंद्र सेठ और राजेश पंचोलिया ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से भगवान के दर्शन, अभिषेक ,पूजन और स्वाध्याय कैसे करना चाहिए। इसे सरल भाषा में बतलाया जा रहा है।
श्रावक के गुण पर प्रश्न मंच होता है
श्रावक के क्या गुण है? शाम को प्रतिक्रमण, शंका समाधान एवं प्रश्न मंच का आयोजन होता है। दोनों समय अल्पाहार एवं पुरस्कार दिए जा रहे हैं। धार्मिक संस्कार शिविर में सभी उम्र के छोटे से लेकर बड़े समाज जनों द्वारा भाग लिया जा रहा है।
Add Comment