समाचार

दिगंबर जैन फेडरेशन सोशल ग्रुप के संस्थापक कासलीवाल की 77 वीं जयंती मनाई: विश्व में शांति और मंगल के लिए किए दीप अर्पित


दिगंबर जैन फेडरेशन सोशल ग्रुप ने अपने संस्थापक की जन्म जयंती पर साधु संतों को भोजन कराया। गोशाला में गायों को चारा खिलाया और पौधारोपण किया। “जैन रत्न” प्रदीप कासलीवाल की 77 वीं जन्म जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम किए गए। पढ़िए अंबाह से अजय जैन की यह खबर…


अंबाह। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. प्रदीप कासलीवाल की जन्म जयंती पर स्थानीय इकाई ने परेड चौराहा स्थित गौशाला में मूक जानवरों को चारा खिलाया। 13 जनवरी को दिगंबर जैन फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष “जैन रत्न” प्रदीप कासलीवाल की 77 वीं जन्म जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अंबाह के सदस्यों ने गायों को हरा चारा, गुड, केले, गाजर और कई सब्जियां खिलाई। कबूतरों आदि को दाना-पानी की व्यवस्था की। इससे पहले ग्रुप के सभी सदस्य श्री जयश्वर महादेव पार्क में पहुंचे और वहां पर पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद श्री मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर में जरूरतमंद और साधु संतों को भोजन कराया।

प्रेरणादायी कार्य हमेशा याद रहते हैं

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नरेश जैन गुरु जी ने कहा कि कुछ लोग इस दुनिया से जाने के बाद भी बहुत याद आते है। वह अपनी अमिट छाप लोगों के दिल में छोड़ जाते हैं। वे अपने प्रेरणादायी कार्यों के जरिये लोगों के दिलों में विराजमान रहते हैं और जब भी उनसे संबंधित कोई प्रसंग आता है तो उन्हें चाहने वाले लोग एकत्रित होकर उनका गुणानुवाद करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदीपजी ने सोशल ग्रुप के माध्यम से समाज हित में अनेक कार्य किए थे। वह समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए सदा तत्पर रहे।

विश्व शांति की मंगलकामना की

इस अवसर पर विश्व शांति की मंगलकामना एवं दिवंगत की दिव्य आत्मा की शांति के लिए दीप समर्पित किया गया। संगठन के अध्यक्ष अमित जैन टकसारी और महामंत्री कुलदीप जैन ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष के जन्म जयंती पर हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक स्व. प्रदीप कासलीवाल की जन्म जयंती यहां सेवा दिवस के रूप मनाई गई।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर नरेश चंद्र जैन गुरु, संतोष जैन, उपेन्द्र जैन पटेल, अजय जैन बल्लू, मनीष जैन,नितिन जैन लवली, कुलदीप जैन, अमित टकसारी, विकास जैन पांडे, सुशील जैन, सोनू जैन पेठे बाले, मनीष जैन बीज वाले, कपिल जैन केपी, पंकज जैन पत्रकार, विकास जैन टायर वाले,आकाश जैन आदि मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें