कमला नगर स्थित शालीमार एनक्लेव के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अष्टाह्निका पर्व के अवसर पर सिद्धचक्र महामंडल विधान चल रहा है। इसमें भक्तजन बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। सोमवार को श्रीजी के समाने 512 अर्घ्य समर्पित किए गए। पुण्यार्जक परिवार सहित बड़ी संख्या में समाज के श्रेष्ठी जन मौजूद थे। आगरा से पढ़िए शुभम जैन की यह खबर…
आगरा। कमला नगर स्थित शालीमार एनक्लेव के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अष्टाह्निका पर्व के अवसर पर विधान पुण्यार्जक परिवार राकेश जैन एवं गौरव जैन की ओर से 7 से 14 मार्च तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान चल रहा है। विधान के पांचवें दिन सोमवार को सर्वप्रथम भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की। बाल ब्रह्मचारी आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन में इंद्र-इंद्राणियों ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी के समक्ष मंडप पर सिद्धों के गुणों का गुणगान कर 512 अर्घ्य भक्ति भाव के साथ अर्पित किए। विधान में मौजूद सभी इंद्र-इंद्राणियों ने संगीतकार अहिंसा जैन के मधुर भजनों पर सुंदर नृत्य किया। शाम 7 बजे पुण्यार्जक परिवार ने संगीतमय श्रीजी की मंगल आरती की।
विधान में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधान में राकेश जैन, गौरव जैन, सनत जैन, अखिलेश जैन, राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, संजू गोधा, शुभम जैन, मीना जैन, एनी जैन, समस्त शालीमार एनक्लेव जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Add Comment