श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जयपुर हाउस कॉलोनी में सोमवार को श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ के सातवें दिन विधान के 512 अर्घ्य अखरोट के रूप में चढ़ाए गए। पूजन में सामूहिक रूप से सभी इंद्र-इंद्राणियो ने अर्घ्य चढ़ाने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। पढ़िए राहुल जैन की रिपोर्ट…
आगरा। श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, टीचर्स कॉलोनी में शनिवार को सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के सातवें दिन के श्री महावीर भगवान जी का अभिषेक हुआ। शांति धारा का सौभाग्य नरेंद्र जैन प्रत्यक्ष जैन, मथुरा एवं अनुभव अर्पित सुनीता जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
आज विधान की सभी क्रियाएं पंडित राकेश भैया के निर्देशन में पूरी हुईं। आज 512 अर्घ्य अखरोट के रूप में नरेंद्र जैन-अनु जैन द्वारा चढ़ाए गए। संगीतमय विधान में अजय एंड पार्टी भरतपुर (राजस्थान) और साथी कलाकारों द्वारा संगीतमय पूजन और विधान कराया जा रहा है और वे अपनी मनमोहक आवाज से पूजन और विधान में इन्द्रों और इन्द्रणियों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। आज पूजन में सामूहिक रूप से सभी इंद्र-इंद्राणियो ने अर्घ्य चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के मंत्री दीपक जैन,अध्यक्ष राकेश जैन, अर्थमंत्री अजय जैन, मुख्य संयोजक सुबोध पाटनी, सह संयोजक मंजीत जैन अर्थ संयोजक पंकज जैन के साथ भावना जैन,नरेंद्र जैन एसबीआई, संजय, दिनेश, अनूप, आकाश, विनय, विकास, संजय बहजोई, जितेंद्र, सुरेश चंद्र, मनोरमा, मुकेश, सुरेंद्र रपरिया, राकेश जैन अंघुती, आशा, संगीतकार मनीष भोपाल, अखिल जैन, सुशील, नृपेंद्र छाबड़ा, सीमा जैन, अशोक उषा, नितिन रंजीता, मंजीत,रीना, मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज आदि ने अर्घ्य चढ़ाकर पुण्य अर्जित किया। रविवार को श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ सुबह अभिषेक एवं विधान एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Add Comment