समाचार

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन : 500 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित


गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य एवं अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार एवं ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति ओल्ड ईदगाह कॉलोनी जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित होटल राज देवम् द मून बैली में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य एवं अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार एवं ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति ओल्ड ईदगाह कॉलोनी जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर जैन कलकत्ता वाले द्वारा ध्वजारोहण एवं श्री मुन्नालाल जैन ने फीता खोलकर मंच का उद्घाटन करके किया। इसके बाद सौभाग्यशाली भक्तों ने समाधिस्थ षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया।साथ ही भक्तों ने गुरुमां का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समस्त बालिका मंडलों द्वारा भक्ति गीत पर बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

स्मृति चिह्न देकर सम्मान

समारोह में पूरे भारतवर्ष के समग्र जैन सम्प्रदायों के 10वीं एवं कक्षा 12वी, यूपीएससी,सीए,आईआईटी, क्लेट,नीट अथवा किसी भी उच्च प्रशासनिक सेवा में चयनित 500 छात्र-छात्राओं अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार के पदाधिकारिओं द्वारा स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र,मैडल, बैग आदि देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा बाहर से पधारे सभी अतिथियों का माल एवं साफा पहनकर एवं चंदन लगाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल, नीरु जैन एवं शिल्पी जैन द्वारा किया गया।

जैन सिद्धातों पर चलने का उपदेश

सम्मान समारोह के मध्य में गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमती माताजी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य माता-पिता एवं अपने परिवार की सेवा, जैन समाज की सेवा, देश की सेवा, राष्ट्र की सेवा करने का उद्देश्य है और जैन धर्म के सिद्धांतों पर चलने का उपदेश दिया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्था ज्ञानार्ष महिला मंडल ओल्ड ईदगाह कॉलोनी, ज्ञानार्ष बालिका मंडल छीपीटोला, जय जिनेंद्र युवा संघ, आचार्य विद्यासागर युवा संघ राहुल विहार,एनसीसी ग्रुप छीपीटोला द्वारा संभाली गई। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने ज्ञानार्ष महिला मंडल को माला पहनकर सम्मानित किया। इस दौरान आयोजन समिति ने ज्ञानार्ष स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति कारागार एवं होमगार्ड स्वतंत्र प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व मेयर नवीन जैन मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रुपेश जैन चांदी वाले, संजय जैन,अजीत जैन, विकास जैन, मनोज जैन, राजकुमार जैन सोनू, अतुल जैन, टिंकल जैन, विवेक जैन, अभिषेक जैन, मोहित जैन, मोनू जैन, शुभम जैन, दीपा जैन, शिखा जैन, पायल जैन,सोनम जैन सहित समस्त आगरा सकल जैन समाज एवं ओल्ड ईदगाह कॉलोनी जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
1

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें