नगर के सकल दिगम्बर जैन समाज के संयोजन में ऋषभ वाटिका में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आचार्य सुंदर सागरजी महाराज के 48वें अवतरण दिवस पर दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन हुआ। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…
सागवाड़ा। नगर के सकल दिगम्बर जैन समाज के संयोजन में ऋषभ वाटिका में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आचार्य सुंदर सागरजी महाराज के 48वें अवतरण दिवस पर दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें रविवार को मुख्य समारोह के तहत ऋषभ वाटिका में सुबह समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया के मंत्रोच्चार के साथ महावीर भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की गई। दोपहर में जैन बोर्डिंग से बैंडबाजों के साथ श्रीजी की पालकी की शोभायात्रा निकाली। जिसमें आचार्य संघ व श्रावक शामिल रहे। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं व बालिकाएं अपने हाथों में जिनवाणी व सजे हुए अष्ट द्रव्य धारण कर चल रही थीं। शोभायात्रा मांडवी चौक, नया बाजार, बैंक तिराहा, कलालवाडी, पोल का कोठा होते हुए कार्यक्रम स्थल ऋषभ वाटिका पहुंची। जहां अतिथियों व समाज के प्रबुद्धजनों ने चित्र दीप प्रज्वलन किया। साथ ही प्रेरणा शाह व महिलाओं के दल ने मंगलाचरण किया। आचार्य सन्मति सागर सेवा संघ ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन किया। इसके बाद विविध महिला मंडल समूहों ने अष्ट द्रव्य से आचार्य सुंदर सागर जी महाराज की पूजा की।
पिच्छी, कमण्डल, जिनवाणी भेंट
वर्धमान जयचन्द बोरा रामगढ़ परिवार ने आचार्य को पिच्छी तथा डॉ शैलेन्द्र जैन एटा ने कमण्डल भेंट किया। साथ ही मुनि सुव्रतनाथ महिला मंडल ने जिनवाणी भेंट की। इससे पहले शनिवार को दोपहर में आचार्य ससंध के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य विनोद फारिया व ब्रह्मचारी विकास भैया के तत्वावधान में 51 जोड़ों ने बाहुबली विधान किया। रात को आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा पगारिया दल व अन्वी पालविया व दल ने सुंदर भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर सेठ महेश नोगामिया, चातुर्मास कमेटी के पवन कुमार गोवाडिया, पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, समाज ट्रस्टी अश्विन बोबड़ा, अध्यक्ष रिनेश कोठारी, संतोष खोड़निया, दिनेश मेहता, राजेन्द्र पंचोरी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सेठ, युवा मंच अध्यक्ष वैभव गोवाडिया, कार्याध्यक्ष वरूण पालविया, सुन्दर युवा मंच सागवाड़ा के सदस्य गण, महिला महासभा अध्यक्ष साधना कोठारी वनिता शाह समेत दिल्ली, भिलूड़ा, आंतरी, ओबरी, रामगढ़, परतापुर के साथ ही महराष्ट्र व अन्य प्रदेशों में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Add Comment