समाचार

29 वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर में 46 मरीज लाभान्वित : महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी ने लगाया शिविर


महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 29 वां निःशुल्क हड्डी एवं जांच शिविर लगाया गया। शिविर  में 19 एक्स-रे और 23  रक्त संबंधित जांचें नि:शुल्क की गई। 46 लोगों ने लाभ लिया। कुचामन सिटी से पढ़िए यह खबर…


कुचामन सिटी। महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 29 वां निःशुल्क हड्डी एवं जांच शिविर जाॅइन्ट लिगामेंट, घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ. जितेश जैन (राजस्थान हाॅस्पिटल, जयपुर) के सानिध्य में अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर राजकीय चिकित्सालय के पास रविवार को लगाया गया। शिविर संयोजक वीर सुभाष गंगवाल, वीर संदीप,सोनु पांड्या, वीर सुरेश जैन, डॉ. जितेश जैन दानदाता परिवार से वीर कैलाश चंद पांड्या ने शिविर शुभारंभ  किया। वीर नरेश कुमार  झांझरी ने बताया कि  शिविर  में 19 एक्स-रे और 23  रक्त  संबंधित जांचें नि:शुल्क की गई। शिविर में मकराना लिचाना कुचामन के 46  लोगों ने परामर्श लिया। राजेश पांड्या, विपुल गंगवाल,लायंन्स वेणीगोपाल  मालपानी ने शिविर का अवलोकन कर सराहनीय बताकर साधुवाद किया। वीर अध्यक्ष रामावतार के अनुसार शिविर महेश लड्ढ़ा, बोदु  कुमावत, नितेश चौधरी, सुरजीत  वैष्णव  ने शिविर में   सराहनीय सहयोग किया। वीर सुभाष पहाडिया ने आभार माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें