महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में 28वां निःशुल्क हड्डी, जाँच जांच शिविर सम्पन्न हुआ। जो अरिहंत हेल्थ केयर सेन्टर, राजकीय चिकित्सालय के पास रविवार को आयोजित किया गया। शिविर में लोगों की 36 एक्सरे व 33 रक्त सम्बंधित जांचें निःशुल्क की गई। पढ़िए कुचामन सिटी की यह पूरी खबर…
कुचामन सिटी। महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वाधान में श्रीमती गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 28वां निःशुल्क हड्डी, जाँच जॉइन्ट, लिगामेंट, घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर) अरिहंत हेल्थ केयर सेन्टर राजकीय चिकित्सालय के पास 2 मार्च 2025, रविवार को आयोजित किया गया।
शिविर में जांचें निःशुल्क की गई
शिविर संयोजक वीर रमेश पहाडिया अध्यक्ष रामावतार गोयल, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, डॉक्टर जितेश जैन, गवर्निग काउसिंलिग मेंबर वीर सुभाष पहाडिया दानदाता परिवार से वीर कैलाश पाडंया ने शिविर शुभारंभ किया। वीर नरेश कुमार झांझरी ने बताया कि शिविर में लोगों की 36 एक्सरे व 33 रक्त सम्बंधित जांचें निःशुल्क की गई। शिविर में सीकर, डीडवाना, मकराना, अडकसर, मीठडी, रूपरा, रसाल, लिखमासर, कुचामन के 87 लोगों को परामर्श दिया गया।
Add Comment