समाचार

गोकुलनगर में 23 वां सामूहिक अभिषेक पूजन कार्यक्रम: 12 जनवरी को 12 वां श्री भक्तामर पाठ होगा


जैसवाल जैन समाज इंदौर का सामूहिक अभिषेक पूजन का कार्यक्रम धार्मिक उल्लास के साथ जैन मंदिर गोकुल नगर में हुआ। इसमें समाजजन मौजूद रहे। कर्यक्रम के बाद समाजजन की मीटिंग हुई। इंदौर से पढ़िए मनोज जैन नायक की यह खबर…


इंदौर। जैसवाल जैन समाज इंदौर का सामूहिक अभिषेक पूजन का कार्यक्रम धार्मिक उल्लास के साथ जैन मंदिर गोकुल नगर में हुआ। सकल दिगंबर जैसवाल जैन (उप.) समाज इंदौर के तत्वावधान में 23वां सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा नववर्ष के प्रथम रविवार के अवसर पर नवनिर्मित जिनालय श्री 1008 पारसनाथ जिनालय दिगंबर जैन मंदिर गोकुल नगर, कनाडिया रोड पर किया गया।

अभिषेक के बाद स्वल्पाहार कराया

जैसवाल जैन समाज के सदस्य एवं 1008 पारसनाथ जिनालय के ट्रस्टी विनय जैन के सानिध्य में सभी ने जिनेन्द्र भगवान का भक्ति भाव से अभिषेक एवं शांति धारा कर पुण्य अर्जित किया। इसके बाद विनय जैन, डॉली जैन के निवास पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

साधारण सदस्यता के लिए अभियान शुरू होगा

इसके बाद सामूहिक विचार-विमर्श करके यह निर्णय भी किया गया कि मार्च में होली पर एक तीर्थ यात्रा की भी योजना बनाई जाए। जिसे शीघ्र ही सभी समाज जन के बीच में रखकर सभी की सहमति से अंतिम रूप दिया जा सके और मार्च माह से अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन जैस उप सेवा न्यास की साधारण सदस्यता के लिए अभियान शुरू होगा।

परिवारों की जानकारी एकत्र होगी

सभी समाज जन से साधारण सदस्यता ग्रहण करने के लिए निवेदन किया गया। जिसकी सभी ने सराहना करते हुए अनुमोदना की और इंदौर के आसपास शहरों से समाज के परिवारों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें भी समाज से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

भक्तामर पाठ 12 जनवरी को

12 जनवरी को 12 वां श्री भक्तामर पाठ मीनाक्षी जैन पीयूष जी जैन (मूल निवासी ग्वालियर) इंदौर के निज निवास पर किया जाएगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें