समाचार

त्यागी वृत्ति और नित्य आहार दान देने वाले 21 परिवारों का झंडावंदन


शहर में पहली बार 15 अगस्त को अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के सानिध्य एवं पूज्य वर्षायोग धर्मप्रभावना समिति के तत्वावधान में मोदी जी की नसियां में इंदौर के त्यागी वृत्ति और नित्य आहार दान देने वाले 21 परिवार सहित समाज के प्रमुख जनों का झंडावंदन किया गया। पढ़िए यह रिपोर्ट…


इंदौर। शहर में पहली बार 15 अगस्त को अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के सानिध्य एवं पूज्य वर्षायोग धर्मप्रभावना समिति के तत्वावधान में मोदी जी की नसियां में इंदौर के त्यागी वृत्ति और नित्य आहार दान देने वाले 21 परिवार सहित समाज के प्रमुख जनों का झंडावंदन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के पुण्यार्जक जितेन्द्र जैन परिवार थे। पवन पाटोदी, संजय पापड़ीवाल, कमलेश जैन कार्यक्रम संयोजक थे। अन्य संस्थाएं इसे अपना आयोजन बताकर वाहवाही लेना चाह रही हैं, ऐसे सोशल मीडिया समाचारों से सावधान रहें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें