समाचार

20 दिवसीय प्रभात फेरी जावरा वाले मंदिर से निकली: भक्त प्रभु शांतिनाथ के जयकारे लगा रहे थे


दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर, सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं महावीर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सुबह प्रभात फेरी श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जावरा वाले मंदिर एबी रोड से निकली। श्रीजी की प्रभात फेरी प्रतिमा को पालकी में विराजित कर बैंडबाजों के साथ मंदिर परिसर से एलआईजी, एमआईजी चैत्यालय से एबी रोड होते हुए वापस जावरा वाला मंदिर पहुंची। ध्वजारोहण भी हुआ। पढ़िए इंदौर से सतीश जैन की यह खबर…


इंदौर। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर, सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं महावीर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सुबह प्रभात फेरी श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जावरा वाले मंदिर एबी रोड से निकली। समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि श्रीजी की प्रभात फेरी प्रतिमा को पालकी में विराजित कर बैंडबाजों के साथ मंदिर परिसर से एलआईजी, एमआईजी चैत्यालय से एबी रोड होते हुए वापस जावरा वाला मंदिर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त प्रभु शांतिनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं भक्ति नृत्य करते हुए चल रही थीं।

मंदिर प्रांगण पर मुकेश पाटोदी एवं मंदिर जी के संरक्षक शांतिलाल पापड़ीवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समाज के महामंत्री सुशील पांड्या, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के महासचिव विपुल बांझल, मंदिर के अध्यक्ष सुधीर बिलाला, सचिव जम्बू पाटनी, विमल अजमेरा, विमल गांधी, शिखर ग्रुप के अध्यक्ष अनूप गांधी सचिव अंकित रावत, राजेंद्र सोनी, मुकेश बाकलीवाल, संजय अहिंसा, देवेंद्र सोगानी रितेश पाटनी, हंसल पहाड़िया, पवन सिंघई, संजय पापड़ीवाल, मनीष जैन, हेमंत मोदी, एमके जैन, चंद्रकला पाटोदी, मंजू अजमेरा उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें