धामनोद में नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शविर में 18 मरीज का परीक्षण कर 14 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हें दाहोद निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रवाना किया। धामनोद से पढ़िए यह खबर…
धामनोद। मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं परमार्थिक संस्थान की ओर से आचार्य वर्धमानसागरजी महाराज की प्रेरणा से मुनिश्री मल्लिसागरजी के भाव के अनुसार आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के शताब्दी वर्ष और आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की समाधि के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से 120 वें नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। विधायक प्रतिनिधि ममता वर्मा के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी इलेक्ट्रिकल कान्टेªक्टर राजेश सिदगौर के विशिष्ट आतिथ्य एवं दीपक प्रधान की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के भूरी मौर्य एवं चंद्रकला सिस्टर ने मरीजों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच की। अतिथियों का मोतियों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शिविर में 18 मरीज का परीक्षण कर 14 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हें दाहोद निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर राधेश्याम पाटीदार सहित संस्था के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पुष्परंजन बर्वे, धीरजसिंह चौहान, अजय जैन, डॉ. राहुल कुशवाह, सेवादार शशि श्रीवास्तव, कविता तोमर, प्रभु स्वामी, निशा राठौर एवं लक्ष्मी पटेल मौजूद रहे। राकेश पाटीदार द्वारा रोगियों के भोजन के लिए खाद्य तेल एवं राकेश राधेश्याम उपाध्याय मिठाई वाले की ओर से रोगियों की दूध व्यवस्था में सहयोग किया गया। संचालन विजय नामदेव ने किया। आभार सहसचिव देवकरण पाटीदार ने माना।
Add Comment