समाचार

नेत्र शिविर में 456 मरीजों ने कराया परीक्षण : 168 मरीज मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिह्नित


समाजसेवी स्व.कपूरचन्द जैन (एडवोकेट) की स्मृति में डॉ. भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन (ट्रस्ट) ग्वालियर के सहयोग से जिनेश जैन पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका अम्बाह, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा जिला-मुरैना के द्वारा 21वां निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन परीक्षण शिविर का आयोजन श्री टेक चन्द जैन विद्यालय प्रांगण, अम्बाह में आयोजित किया गया। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


अम्बाह। समाजसेवी स्व.कपूरचन्द जैन (एडवोकेट) की स्मृति में डॉ. भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन (ट्रस्ट) ग्वालियर के सहयोग से जिनेश जैन पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका अम्बाह, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा जिला-मुरैना के द्वारा पिछले 20 निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन परीक्षण शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद 11 फरवरी को 21वां निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन परीक्षण शिविर का आयोजन श्री टेक चन्द जैन विद्यालय प्रांगण, अम्बाह में आयोजित किया गया।

शिविर में मोतियाबिन्द ऑपरेशन परीक्षण के लिए लगभग 456 मरीजों ने नामांकन कराया, जिसमें से कुल 168 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिये चिह्नित किया गया। इन मरीजों को मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए ग्वालियर ले जाया जाएगा, जिसमें मरीजों का आना-जाना, खाना, दवाइयां एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन आदि निःशुल्क रहेगा। शिविर में श्री टेकचन्द जैन हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ एवं एन.सी.सी. कैडेट तथा एन.एस. एस. के स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

शिविर में जिनेश जैन, महेन्द्र कुमार जैन, अंशुल जिनेश जैन, स्कूल के प्राचार्य आलोक प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार जैन, विजय जैन, अश्विनी गुप्ता, रईस अहमद गौरी, उपदेश सिंह तोमर, कुलदीप भटनागर, अंगद सिंह सिसौदिया, संजीव कुमार श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा एवं स्कूल के चतुर्थ श्रेणी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें