इंदौर के दस्तूर गार्डन में रविवार को दिगंबर जैन समाज का परिचय सम्मेलन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इसमें देशभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर इसे यादगार बनाया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मोटिवेट भी किया गया। पुस्तिका विमोचन के साथ ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम हुए। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। ‘समाज की बेटी समाज में’ के संकल्प के साथ रविवार को दस्तूर गार्डन में जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने अपनी पसंद के जीवनसाथी के हाथ थामने के लिए प्रभावी परिचय दिया। मंच से उन्होंने अपनी पसंद को बहुत प्रभावशाली तरीके से पेश किया। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि संपूर्ण कार्यकम बहुत ही सधा हुआ था।
मोटिवेशन स्पीकर ने दूर की प्रत्याशियों की झिझक
शुरू में जो झिझक प्रत्याशियों में दिखाई दे रही थी। उन्हें मोटिवेटर स्पीकर अनुराग जैन और डॉ. प्रीति जैन जबलपुर ने निर्भीक होकर परिचय देने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद 160 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर जीवन साथी चयन के लिए अपनी प्राथमिकता बताई।
आर. के. जैन रानेका ने किया ध्वजारोहण
जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम शुभारंभ आरके जैन रनेका ने ध्वजारोहण कर किया। मंडप उद्घाटन मुल्कराज बादशा जबलपुर ने किया। और द्वीप प्रज्वलन समाजसेवी मुकेश बाकलीवाल ने किया।
पुस्तिका का विमोचन किया
परिचय सम्मेलन का सबसे बड़ा आकर्षक परिचय पुस्तिका होती है। परिचय पुष्प 2024 का लोकार्पण देवास के समाज सेवी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश छाबड़ा ने मुख्य संपादक कीर्ति पंड्या और सह संपादक मनीष जैन के सहयोग से किया। शिरोमणि संरक्षक पुष्पा प्रदीप कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में शिक्षाविद् स्वप्निल कोठारी, युवा समाज गौरव दीपक जैन टीनू, राकेश जैन, एमआइसी मेंबर, राजीव जैन पार्षद ,संदीप जैन मोयरा आदि उपस्थित थे।
परिचय सम्मेलन की सफलता पर दी बधाई
पुष्पा कासलीवाल ने अपने उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका के नेतृत्व में शुरू हुए इस परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय स्तर पर नवीन उंचाई प्राप्त करने पर पूरी टीम को बधाई दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका व मुख्य सूत्रधार यशकमल अजमेरा ने बताया कि देशभर से प्राप्त प्रविष्टि की गुणवत्ता ही इस परिचय सम्मेलन को आज उच्चतम स्तर पर स्थापित कर पाई हैं।
इन समाजबंधुओं का रहा सक्रिय सहयोग
राष्ट्रीय महासचिव विपुल बांझल, कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला, सूत्रधार जेके जैन कोटा, ममता जैन रायपुर, मुख्य संयोजक प्रशांत जैन जबलपुर,राजीव जैन गिरधरवाल भोपाल, प्रदीप गंगवाल, संजय पापड़ीवाल, राजेश जैन दद्दू इंदौर की सतत सक्रियता और महाकौशल रीजन अध्यक्ष प्रदीप जैन, कोटा रीजन अध्यक्ष अनुराग सेठी, इंदौर रीजन अध्यक्ष वितुल अजमेरा, उज्जैन रीजन अध्यक्ष विमल जैन, अहमदाबाद से रतन पाटनी, मेवाड़ रीजन अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, विशेष सहयोगी जंबू जैन धवल ,आशीष जैन सूतवाले, ऋषभ जैन इंदौर और सभी रीजन के पदाधिकारियों और ग्रुप अध्यक्षों की सक्रियता से ही सफलता हासिल की।
इनकी रही गौरवमयी उपस्थिति
कार्यकम में गौरव प्रदान किया निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, पूर्व अध्यक्ष हेमचंद झांझरी,कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड़, देवेंद्र कंसल, सुशील पंड्या, टीके वेद, बाहुबली पांड्या, पिंकेश बिलाला, गिरीश रारा, रितेश जैन, अतुल गोइल ने। संचालन विनय जैन जबलपुर ने किया। आभार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला ने माना।
Add Comment