समाचार

16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ की निकाली शोभायात्रा, मनाया जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक

पीठ । कस्बे के मूलनायक भगवान शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को समाज ने जन्म,तप,मोक्ष कल्याणक मनाया।
समाज अध्यक्ष राजमल कोठारी के अनुसार मंदिर में सुबह भगवान शांतिनाथ स्वामी का डेचिया परिवार ने पंचामृतभिषेक, दूध की अखंड शांतिधारा की। विविध पूजन,निर्वाण कांड पूजा कर ध्वज से शोभित मोदक,फल,दीप का अर्घ चढाया।
शाम 4 बजे मंदीर से गंधकुटी रथ में भगवान की प्रतिमा को विराजमान कर बेंडबाजे के साथ समाज के श्रद्धालुओं द्वारा बारी बारी से कंधों पर धारणकर शोभायात्रा निकाली गई, जो पुराना बाजार, परवड़ी चौक,सदर बाजार होते हुए मंदीर पहुँची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों के आगे भगवान को श्रीफल और अक्षत समर्पण कर दर्शन किए।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें