तहसील प्रेस क्लब मध्यप्रदेश रजि. के तत्वावधान में, जनसंत उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आगामी एक नवंबर को दोपहर एक बजे से नगर भवन में 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ज्ञानोदय प्रेस अवॉर्ड, पत्रकार सम्मेलन एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पढ़िए मनीष विद्यार्थी की रिपोर्ट….
शाहगढ़। परम पूज्य नगर गौरव आचार्य श्री 108 देवनंदी जी महाराज की प्रेरणा से तहसील प्रेस क्लब मध्यप्रदेश रजि. के तत्वावधान में, जनसंत उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आगामी एक नवंबर को दोपहर एक बजे से नगर भवन में 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ज्ञानोदय प्रेस अवॉर्ड, पत्रकार सम्मेलन एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बण्डा, शाहगढ़ विकासखंड के 250 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा। कार्यक्रम संयोजक मनीष विद्यार्थी ने बताया विगत 7 वर्षों से नगर के विशिष्ट व्यक्तित्व को नगर गौरव एवं पत्रकारों के लिए पत्रकार श्री की उपाधि अलंकरण समारोह होता है। इस बार नगर गौरव की उपाधि से राजेंद्र जैन रिटा.सहायक लेखा अधिकारी एवं प्रो. पी एल प्रजापति सागर को, पत्रकार श्री की उपाधि से भोपाल से ऋषभ जैन, सागर से दूरदर्शन संवाददाता प्रमोद राजपूत, छतरपुर से हरिभूमि ब्यूरो चीफ राज पटेरिया, शाहगढ़ से सौरभ अरेल को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग के माध्यम से जो छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के संबंध में जानकारी चाहते हैं, उन्हें विषय विशेषज्ञ द्वारा जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी के प्रवचन भी होंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश अदावन सभी को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
Add Comment