लायन्स क्लब नागदा की स्थाई गतिविधि के अंतर्गत 113वां निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। पढ़िए यह रिपोर्ट…
नागदा। लायन्स क्लब नागदा की स्थाई गतिविधि के अंतर्गत 113वां निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष लायन एस एस शर्मा के अनुसार स्व. पुष्पा देवी जायसवाल की स्मृति में जायसवाल परिवार के सौजन्य से मुरलीधर कृपा हास्पिटल मक्सी के सहयोग से आदित्य विद्यामंदिर विद्यालय में यह शिविर लगाया गया, जिसमें 98 मरीजों का परीक्षण कर 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर की अध्यक्षता लायन प्रमोद जैन ने की।
शिविर में अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन लायन कमलेशजी जायसवाल व लायन गोविन्द जी मोहता थे। संचालन लायन डॉ, प्रदीप रावल ने किया। आभार लायन हरिश तिवारी ने व्यक्त किया। लायन एन.के. मिश्रा, लायन पवन गुप्ता, लायन प्रीति जायसवाल, लायन शिल्पा गुप्ता, नमन जायसवाल, अमन जायसवाल व विद्यालय के स्टाफ ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।
Add Comment